• Sat. Jul 26th, 2025

कांवड़ सेवा शिविर में डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज का सराहनीय योगदान

Byआर सी

Jul 11, 2025

हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज ने जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर प्रशंसा बटोरी। 10 जुलाई से कांवड़ मेला समाप्ति तक चलने वाला यह शिविर 24 घंटे, तीन शिफ्टों (8-8 घंटे) में संचालित हो रहा है।

शिविर में देशभर से आए कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। लंबी यात्रा और थकान से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे श्रद्धालुओं के लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है।

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, “हमारी सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय के प्रति समर्पण के तहत यह पहल शुरू की गई है। हमारा लक्ष्य कांवड़ियों को स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्त रखना है। हमारे प्रशिक्षित स्टाफ और छात्र दिन-रात सेवा में जुटे हैं।”

शिविर की सफलता में डॉ. संजीव सैनी, डॉ. ओसामा, डॉ. प्रभात, डॉ. अंकुर, डॉ. राहुल, स्वाति, रूबी सैनी, दिव्यांशु, मुस्तफा और मिथुन का विशेष योगदान रहा। इनके सामूहिक प्रयासों से कांवड़ियों को निर्बाध चिकित्सा सहायता मिल रही है।

यह शिविर न केवल कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य लाभकारी है, बल्कि नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और सामुदायिक सेवा का अवसर भी प्रदान कर रहा है। कॉलेज भविष्य में भी ऐसी सामाजिक पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights