• Sat. Jul 26th, 2025

कांवड़ मेले में खूब बिक रही अवैध शराब, चोरी की वारदात भी बढ़ी

Byआर सी

Jul 12, 2025

हरिद्वार (संदीप कुमार)। पिछले दो दिनों से कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है और कांवड़ मेले में मायापुर चौकी पुलिस के ड‍‍यूटी में व्यस्त होने से श्रवण नाथ नगर, मायापुर क्षेत्र, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र, ललतारौ पुल, ब्रहमपुरी, होटल आरती के सामने पुरूषार्थी मार्किट, बस अडडे के पीछे पुरूषार्थी मार्किट के पास, भाटिया भवन रोड, बिरला पुल के पास, मेला अस्पताल के सामने सहित मायापुर चौकी के सामने बस्ती में भी खूब अवैध शराब की बिक्री हो रही है, साथ ही क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं। किसी का मोबाइल चोरी हो रहा है, तो किसी का पर्स लेकर चोर भाग रहे हैं, तो ‌घरों में भी चोरी की वारदातों में बढौतरी हो रही है। वैसे तो संपूर्ण मायापुर चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होना आम बात है। संपूर्ण क्षेत्र में स्कूटी पर सवार युवक ‌सुबह से लेकर देर रात तक स्कूटी की डिग्गीयों में अवैध शराब भरकर होटलों के कर्मचारियों से लेकर यात्रियों तक को सरेआम गली-मोहल्ले में बेरोकटोक बेच रहे हैं, हालांकि कई बार क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत की गयी, लेकिन मायापुर चौकी पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कार्रवाई तो दूर सूचना मिलने पर भी मौके पर नहीं पहुंचती, जिसका नतीजा यह हो रहा है कि अब अवैध शराब के बिक्रेता होम डिलीवरी से काम भी बड़ी आसानी से बेखौफ होकर कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। शराब, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर युवक चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं। कोई किसी महिला का पर्स चुराकर भाग रहा है, तो कोई किसी का मोबाइल यहां तक कि घरों सहित होटलों में भी चोरी की वारदातें आम हो गयी हैं। पीड़ितो का कहना है कि बहरहाल यदि ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब यहां की पहचान नशीले पदार्थों के गढ़ सहित चोर-उच्चकों के अडडों से होने लगेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights