हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) शनिवार शाम बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ खंडित होने के बाद भड़के कुछ कांवड़ियों ने जमकर उपद्रव मचाया। उपद्रवियों ने टोल प्लाजा पर यातायात रोकने की कोशिश की, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया। स्थिति बेकाबू होने पर असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें शांतरशाह चौकी पर तैनात दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव में पुलिस मोबाइल वाहन और एक रोडवेज बस के शीशे टूटे ।

मामला बढ़ता देख सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाल नरेश राठौर अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठीभांज कर स्थिति पर काबू पाया, जिसके बाद टोल प्लाजा पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया । तीन अन्य उपद्रवी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस शेष आरोपियों की पहचान में जुटी है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने यातायात बहाल कर स्थिति को नियंत्रण में बताया है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।