हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) कांवड़ मेले का अंतिम चरण जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हरिद्वार में शिवभक्तों की भीड़ भी चरम पर पहुंच गई है। व्यवस्था संभालने में दिन-रात जुटी पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि शिवभक्तों की सेवा में भी पीछे नहीं है।
रविवार को हरिद्वार की सीपीयू टीम ने अपने कर्तव्यों के साथ सेवा का भी आदर्श उदाहरण पेश किया। पुलिसकर्मियों ने कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में रोककर उनके बीच फल वितरित किए और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस सेवा कार्य से थके-हारे शिवभक्तों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
इस अवसर पर सीपीयू के एसआई अनिल कुमार, एसआई मनोहर सिंह, संजय उनियाल, रिंकू रावत, चंद्रदीप सिंह, सहदेव चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता सलमान कुरैशी आदि शामिल रहे।