हरिद्वार (संदीप कुमार)। पुलिस ने युवक को स्मैक के साथ पकड़ा है। आरोपी की स्कूटी सीज कर दी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने सुभाषगढ़ तिराहे से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे स्कूटी सवार युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी के पास 18.58 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लवनाथ निवासी सपेरा बस्ती डोईवाला देहरादून बताया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।