हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) हरिद्वार के एसएसपी के कड़े निर्देशों पर काम करते हुए, हरिद्वार पुलिस ने एक जघन्य गैंगरेप मामले में त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपियों को मात्र 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।
क्विक एक्शन से बची पीड़िता की जान
यह घटना तब सामने आई जब 112 नंबर पर एक महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की सूचना मिली। कॉल मिलते ही पुलिस टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची और पीड़िता को सुरक्षित बचाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर इस भयानक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद, एसएसपी हरिद्वार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया। पुलिस ने दिन-रात एक कर दी और सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए, महज 6 घंटे के भीतर ही चार मुख्य आरोपियों को उनके ठिकानों से धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
अनीश अहमद (उम्र 31), निवासी इनायतपुर, थाना भगवानपुर
हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू (उम्र 25), निवासी हद्दीपुर, थाना पिरान कलियर
रजत (उम्र 30), निवासी सोहलपुर, थाना पिरान कलियर
नीरज (उम्र 48), निवासी सोहलपुर, थाना पिरान कलियर
पुलिस का कहना है कि बाकी बचे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।