• Sat. Aug 30th, 2025

घाड क्षेत्र में ‘विकास की चटनी’ पर चर्चा!

Byआर सी

Aug 25, 2025

हरिद्वार (आर सी/ संदीप कुमार) ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बेलकी मसाही और मसाही कलां गांवों में इन दिनों ‘विकास’ की थाली में परोसी जा रही ‘चटनी’ की खूब चर्चा है। हुआ यूं कि भाजपा नेता सुबोध राकेश यहां जनसंपर्क के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट थमा दी, जिसमें बदहाल सड़कें और टूटी नालियां सबसे ऊपर थीं।

ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क भी ‘हवा में’ काम करता है, जिससे बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी ‘हवा’ हो जाती है। इस पर भाजपा नेता ने तुरंत ‘समाधान का आश्वासन’ रूपी मरहम लगाया और कहा कि घाड क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

लेकिन ग्रामीणों में सुगबुगाहट है कि ये आश्वासन कहीं सिर्फ ‘चुनावी मसाला’ न हो। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के नाम पर सुबोध राकेश ने घाड क्षेत्र को बेहतर बनाने का वादा किया है। अब देखना यह है कि यह ‘आश्वासन’ कब ‘ठोस विकास’ में बदलता है।

सुबोध राकेश घाढ क्षेत्र में नुक्कड़ सभा करते हुए।

सवाल यह है कि क्या इस बार घाड क्षेत्र को सिर्फ ‘आश्वासनों की चटनी’ से काम चलाना पड़ेगा या फिर वाकई ‘विकास की दावत’ मिलेगी? ग्रामीणों की आंखें अब सड़कों पर नहीं, बल्कि नेताओं के वादों पर टिकी हैं!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights