• Tue. Oct 14th, 2025

अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Byआर सी

Sep 25, 2025

हरिद्वार (आर सी / संदीप कुमार) जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार  को जिला कार्यालय में जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक रूप से काम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमांकन का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स अवैध खनन के विरुद्ध सख्ती से नियमित कार्रवाई करे।

प्रभावी कार्रवाई के लिए उन्होंने तहसील स्तर पर भी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, राजस्व, खनन और वन विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम गठित करने तथा तहसील स्तर पर मासिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में गठित पुलिस टास्क फोर्स को भी और अधिक सक्रिय रखने का निर्देश दिया।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि उप खनिज की निकासी केवल निर्धारित गेट्स से ही की जाए। उन्होंने शुरुआत से ही अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अवैध खनन व भंडारण के लंबित मामलों के निस्तारण के लिए नोटिस जारी कर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन विभाग को खनन क्षेत्रों में ओवरलोडिंग डंपर एवं ट्रॉली पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी जिला खान अधिकारी ने बैठक में बताया कि जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद सेठ, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, श्रीगंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, खनन अधिकारी मोहम्मद कासिम रज़ा, सीओ एसपी बलूनी, एआरटीओ नेहा झा, डीसीएम रोहित सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights