ज्वालापुर (आर सी / संदीप कुमार) मंगलवार को हरिद्वार में अब ‘रील’ बनाने वालों और बेवजह के ‘वाद-विवाद’ करने वालों की खैर नहीं! ज्वालापुर में कुछ ‘नए नवेले’ युवाओं को सोशल मीडिया पर ‘स्टार’ बनने और गली-मोहल्लों में ‘हीरोपंती’ दिखाने का चस्का ऐसा लगा कि सीधे हवालात पहुंच गए।
पुलिस कप्तान के सख्त ‘फरमान’ के बाद, कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत ऐसे ‘ओवरएक्टिंग’ करने वाले 9 उपद्रवी तत्वों को धर दबोचा है, जो इलाके के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे।
🎬 रीलों का शौक… शांति भंग की साजिश!
बताया जा रहा है कि ये ‘रील बाज’ नौजवान ग्रुप बनाकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट डाल रहे थे, बल्कि आपस में कहा-सुनी और विवाद करके भी तनाव पैदा कर रहे थे। पुलिस को लगातार इन ‘शांति भंगर्स’ की शिकायतें मिल रही थीं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बिना देर किए अपनी टीम जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार और उप निरीक्षक नवीन नेगी भी शामिल थे। को ‘एक्शन मोड’ में डाला। पहले प्यार से समझाया, लेकिन जब ‘कानों पर जूं’ नहीं रेंगी और लगा कि इनकी हरकतों से बड़ा बवाल हो सकता है, तो पुलिस ने तुरंत ‘लगाम’ खींच ली!
🚨 पुलिस का साफ़ संदेश: ‘ओवरएक्टिंग’ अब बंद!
ज्वालापुर पुलिस ने इन नौजवानों की गिरफ्तारी से साफ़ संदेश दे दिया है: ‘शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी ‘रील स्टार’ या ‘वाद-विवाद चैम्पियन’ को बख्शा नहीं जाएगा!’
गिरफ्तार किए गए सभी 09 युवकों को अब धारा 170 बीएनएसएस के तहत माननीय न्यायालय की हवा खानी पड़ेगी।
याद रखें: अगर आप सोशल मीडिया पर ‘स्टार’ बनना चाहते हैं, तो सकारात्मक काम करें। पुलिस का कहना है कि यह सख्त कार्रवाई तो अभी ट्रेलर है, ‘पिक्चर’ अभी बाकी है! यह कार्रवाई उन सभी ‘ओवरएक्टिंग’ करने वाले युवाओं के लिए एक सख्त चेतावनी है जो चंद ‘लाइक्स’ के लिए अमन-चैन को दांव पर लगाते हैं!