• Tue. Oct 14th, 2025

टंकी पर ‘शोले’ स्टाइल में ड्रामा! दो दिनों में दो युवकों ने पैसे के लिए मचाया हड़कंप, हरिद्वार पुलिस बनी ‘देवदूत’

Byआर सी

Oct 1, 2025

हरिद्वार (आर सी / संदीप कुमार) जनपद में बीते दो दिनों में दो युवकों द्वारा आर्थिक तंगी और पारिवारिक झगड़ों के चलते पानी की ऊंची टंकियों पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं। इन ‘हाई-वोल्टेज ड्रामा’ को पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई ने बड़े हादसों में बदलने से रोक दिया।

टंकी पर चढ़े युवक को समझा बुझा कर नीचे उतारते लक्सर पुलिस

 

सोमवार को ‘शोले’ के वीरू जैसा ड्रामा

 

मंगलवार को ख़बर अलर्ट पर छपी ख़बर

सोमवार को पावटी गांव में तब अफरा-तफरी मच गई, जब कालू सिंह नामक एक युवक ने अपने परिवार से पैसे की मांग पूरी न होने पर फिल्मी स्टाइल में गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक का यह प्रदर्शन बिल्कुल ‘शोले’ फिल्म के वीरू जैसा था। वह टंकी के ऊपर से कूदने की धमकी दे रहा था, जिसे देखने के लिए नीचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस के पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा जा सका।

मंगलवार को लक्सर में युवक का प्रदर्शन

इसके बाद, मंगलवार को लक्सर थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक आर्थिक तंगी और पैसों को लेकर परिजनों से हुए झगड़े से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और खुदकुशी की धमकी देने लगा।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रायसी, उ0नि0 नीरज रावत, तत्काल अपनी टीम कानि0 महेन्द्र सिंह और कानि0 महेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।

चौकी इंचार्ज ने जेब से दिए पैसे, टला हादसा

पुलिस टीम ने शालीनता से बात करते हुए युवक से उसकी नाराजगी का कारण पूछा। युवक ने अपनी आर्थिक तंगी को समस्या की जड़ बताया। इस पर चौकी इंचार्ज नीरज रावत ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत युवक की मदद करने का फैसला लिया। उन्होंने मौके पर ही अपनी जेब से पैसे निकालकर युवक को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया और उसकी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। पुलिस के इस सहयोग भरे रवैये पर विश्वास करके युवक सुरक्षित रूप से टंकी से नीचे उतर गया।

युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हरिद्वार पुलिस की इस सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की परिजनों और आम जनता ने दिल खोलकर प्रशंसा की।

हरिद्वार पुलिस की अपील: बच्चों से संवाद बनाए रखें

लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आमजन अपने बच्चों के साथ लगातार संवाद बनाए रखें। असफलता और मानसिक तनाव के कारण बच्चे ऐसे खौफनाक कदम उठा सकते हैं, इसलिए खुलकर बात करें और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights