• Tue. Oct 14th, 2025

UPCL बिजली चोरी मामला: जेई और प्रभारी अधिशासी अभियंता निलंबित, फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की तैयारी

Byआर सी

Oct 3, 2025

हरिद्वार (आरसी / संदीप कुमार) उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के गुरुकुल नारसन स्थित बिजली घर में स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी के एक बड़े मामले में यूपीसीएल मुख्यालय ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्यालय ने लंढौरा के एसडीओ  और विद्युत वितरण खंड रुड़की के प्रभारी अधिशासी अभियंता  गुलशन बुलानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, दो दिन पहले पुलिस ने गुरुकुल नारसन बिजली घर के बाहर से कुछ लोगों को पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने वासू स्टील फैक्ट्री के मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की बात स्वीकार की। मौके पर मापक टीम ने जांच की तो मीटर से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई, जिसके बाद मीटर को सील कर जांच के लिए भेज दिया गया है।

पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

इस मामले में उपनल के कर्मचारी अकरम अली समेत कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें दो लोग फैक्ट्री के कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों पर गिरी गाज और उठे सवाल

निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी अधिशासी अभियंता गुलशन बुलानी को निलंबित कर मुख्य अभियंता वितरण रुद्रपुर क्षेत्र से संबद्ध कर दिया है। उनकी जगह सहायक अभियंता हरिद्वार अमित तोमर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, इस मामले में एक सवाल भी खड़ा हो रहा है कि एक एसडीओ (जूनियर इंजीनियर/सहायक अभियंता स्तर का अधिकारी) को अधिशासी अभियंता का प्रभार कैसे दिया गया।

यूपीसीएल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ झबरेड़ा मोहम्मद रिजवान को अतिरिक्त कार्यभार दिया है।

जांच समिति का गठन

निदेशक परिचालन आर्य ने पूरे मामले की गहन जांच के लिए मुख्य अभियंता गढ़वाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में एक अधीक्षण अभियंता और एक डिप्टी सीएफओ भी शामिल हैं।

यह समिति अपनी रिपोर्ट यूपीसीएल मुख्यालय को सौंपेगी, जिसके आधार पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यूपीसीएल प्रबंधन का साफ कहना है कि किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights