बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार )उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने की दिशा में, हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसपी हरिद्वार के सख्त निर्देशों के क्रम में कार्रवाई करते हुए, बहादराबाद पुलिस ने स्मैक की तस्करी में वांछित और ₹5000 के इनामी बदमाश सलमान पुत्र जवाद अली को गिरफ्तार कर लिया है।
फरार चल रहा था शातिर तस्कर
बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि रुड़की निवासी आरोपी सलमान लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। वह थाना बहादराबाद में दर्ज NDPS एक्ट के दो गंभीर मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलने के कारण, एसएसपी हरिद्वार ने उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था।
CIU रुड़की के सहयोग से हुई गिरफ्तारी
वांछित अपराधी की धरपकड़ के लिए थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने CIU रुड़की के सहयोग से सूचनाएं जुटाईं और तकनीकी निगरानी की मदद से शनिवार को रुड़की से सलमान को धर दबोचा।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि अभियुक्त से की गई शुरुआती पूछताछ और उसके मोबाइल फोन की जांच से कई ड्रग पेडलरों के नाम सामने आए हैं। पुलिस अब इस जानकारी के आधार पर पूरे तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।
बहादराबाद पुलिस ने अभियुक्त सलमान को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में व०उ०नि० नितिन बिष्ट, उ.नि. विजय प्रकाश, और कानि० मुकेश नेगी (थाना बहादराबाद) तथा हे०कानि० अश्वनी यादव, कानि० महिपाल, और कानि० राहुल नेगी (टीम CIU रुड़की) शामिल थे। पुलिस ने दावा किया है कि नशे के विरुद्ध उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।