बहादराबाद(आरसी/संदीप कुमार) पुलिस ने एक नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर पिछले एक साल से ब्लैकमेल करने के पांच हज़ार रुपए के इनामी आरोपी विशाल उर्फ फुकरे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज सलेमपुर रोड, सिडकुल से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, सिडकुल, हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजनौर निवासी विशाल लगभग एक वर्ष पहले उनके 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया था।
इसके बाद, आरोपी विशाल पिछले एक साल से इस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित नाबालिग को लगातार ब्लैकमेल और परेशान कर रहा था। वादी की शिकायत पर थाना बहादराबाद में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के थाना अध्यक्ष बहादराबाद और उनकी टीम को आदेश दिए थे और उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम उ०नि० अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी कस्बाकानि० वीरेन्द्र चौहान, कानि० मुकेश नेगी, और कानि० वसीम – CIU हरिद्वार का गठन किया गया, जिसने कुशल सुरागरसी और पतारसी जारी रखते हुए आरोपी विशाल उर्फ फुकरे को आज सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उ०नि० अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी कस्बाकानि० वीरेन्द्र चौहान, कानि० मुकेश नेगी, कानि० वसीम – CIU हरिद्वार