हरिद्वार (आरसी / संदीप कुमार) सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले अवैध खनन एवं भंडारण के खिलाफ जिलाधिकारी (DM) मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपना लिया है। शुक्रवार, को जिलाधिकारी के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध भंडारण केंद्र को सीज कर दिया गया और संबंधित ई-रवन्ना पोर्टल को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
गोपनीय सूचना पर तत्काल छापेमारी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को विभिन्न माध्यमों से अवैध भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसका उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने बिना देरी किए जिला खनन अधिकारी काज़िम रज़ा को विभागीय दल के साथ छापेमारी के निर्देश दिए।
निर्देशों के क्रम में, जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय दल ने तहसील हरिद्वार के ग्राम विशनपुर कुण्डी में छापेमारी की। यह औचक निरीक्षण एक मौखिक शिकायत के आधार पर किया गया था, जिसमें ग्राम विशनपुर कुण्डी स्थित निजी खनन भंडारण केंद्र के पक्ष में स्वीकृत रिटेल भण्डारण केंद्र में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
रिटेल भंडारण केंद्र सीज, ई-रवन्ना पोर्टल निलंबित
निरीक्षण के दौरान, खनन भंडारण केंद्र का रिटेल भण्डारण केंद्र को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसके साथ ही, केंद्र का ई-रवन्ना पोर्टल भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि अवैध भंडारण के मामले में प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।”