सिडकुल(आर सी / संदीप कुमार) अपराध करने की नीयत से घूम रहे दो “शौकिया” नवयुवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के कड़े निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय अनिकेत और 24 वर्षीय गौरव कुमार नामक दो दोस्तों को धर दबोचा। इनके पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

‘शौक बड़ी चीज़ है’ या अपराध?
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी, जो पथरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं, सिडकुल में अवैध हथियार बेचने के लिए सक्रिय थे। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने जो बात बताई, वह थोड़ी हैरान करने वाली थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे केवल ‘शौकिया तौर पर’ तमंचे लेकर घूम रहे थे और साथ ही ‘किसी अपराध करने की नीयत’ भी रखते थे। अब सवाल यह है कि क्या तमंचे लेकर घूमना और अपराध का इरादा रखना केवल शौक है या एक खतरनाक शौक!
गगन का ‘गिफ्ट’
पूछताछ में पता चला कि ये ‘शौकीन’ तमंचेबाज अपने हथियार भोगपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। पुलिस अब इस हथियार सप्लायर ‘गगन’ की तलाश में जुट गई है ताकि इस अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, सिडकुल पुलिस टीम जिसमें सीनियर एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई अनिल बिष्ट और हेड कांस्टेबल विवेक यादव शामिल थे ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। ‘शौकिया’ तौर पर क्राइम करने का इरादा रखने वाले इन दोनों नवयुवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें आज ही माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
हरिद्वार पुलिस ने अवैध शस्त्रों के तस्करों पर नकेल कसकर यह साफ कर दिया है कि ‘शौकिया क्राइम’ और अवैध हथियारों की तस्करी, दोनों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।