• Mon. Oct 13th, 2025

बहादराबाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार

Byआर सी

Oct 13, 2025

बहादराबाद (आर सी/संदीप कुमार)। बहादराबाद क्षेत्र में रविवार की रात एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहाँ एक युवक की उसके ही घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। घटना बहादराबाद कस्बे की है। मृतक के चाचा विवेक कुमार ने बहादराबाद थाने में इस संबंध में तहरीर में देकर बताया गया कि रविवार रात को रोहित उनके भतीजे सौरभ के घर में जबरन घुस गया। रोहित सीधे पहली मंजिल पर बने कमरे में पहुँचा, जहाँ सौरभ मौजूद था। वहाँ उसने सौरभ पर चाकू से जान से मारने की नीयत से बेरहमी से हमला कर दिया। चाकू के कई वार लगने से सौरभ गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद, परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सौरभ को आनन-फानन में जय मैक्सवेल अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने सौरभ की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि एम्स में इलाज के दौरान सौरभ ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक के चाचा विवेक कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights