बहादराबाद(आरसी / संदीप कुमार) थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपुतान गांव में गाड़ी के पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश निवासी शेखर ने बहादराबाद थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में शेखर ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी बढ़ेड़ी राजपुतान निवासी शहजाद अली को 10 अगस्त 2023 को दी थी। तब से शहजाद पैसे लौटाने के लिए लगातार वादे कर रहा था।
पीड़ित शेखर शुक्रवार को अपने पैसे लेने के लिए शहजाद के घर बढ़ेड़ी राजपुतान आया था। आरोप है कि पैसे मांगने पर शहजाद ने शेखर के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद शहजाद कथित तौर पर शेखर को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत बहादराबाद पुलिस से की है और आरोपी शहजाद अली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है।