हरिद्वार (आर सी)। गुजरात से हरिद्वार नशा बेचने आए दो तस्करो को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्कर भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी अहमदाबाद और परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में लाखों रुपए के ड्रग्स भी बरामद हुए है। वही जिस पार्सल एड्रेस से ड्रग्स यहा पहुचे है पुलिस उसकी जांच में भी जुटी हुई है। वही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर बड़े शहरों को निशाना बनाते है उत्तरप्रदेश के कई जिलों में ड्रग्स बेचने का कार्य पूर्व में कर चुके है, बरामद हुई ड्रग्स की बाजारू कीमत लाखो रुपए की बताई जा रही है, बता दे कि पुलिस तस्करों की भी गहराई से कुंडली खंगाल रही है। वही मामले में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन तस्करों की शहर में नशा बेचने में मदद करने वाले का नाम भी सामने आ सकता है।
ड्रग्स हरिद्वार तक कैसे पहुचे
पुलिस के मुताबिक तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया की यह अलग अलग शहरों मे जाकर चार-पांच दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना नम्बर देकरत पार्सल के जरिए यहां पर ड्रग्स मगांते है, व पार्सल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है इसी तरह से यह दोनों तस्कर पांच दिनों से हरिद्वार में आये ओर शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे, शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का एड्रेस लिया ओर उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर पार्सल मंगवाते थे। जिसके बाद शाम ढलते ही क्षेत्र में ड्रग्स बेचने का काम को अंजाम देते।