लक्सर (आरसी/संदीप कुमार) ज़रा-सी दहेज की रकम पूरी न होने पर अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने वाले एक सनकी पति को आख़िरकार हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है। यह घटना लक्सर क्षेत्र में हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के चलते, लगातार फरार चल रहे इस आरोपी की धर-पकड़ संभव हो पाई।

24 अक्टूबर की रात आरोपी संजय कुमार और उसकी सास सीतो देवी ने मिलकर अपनी बहू को दहेज के लिए बुरी तरह प्रताड़ित किया।
जब बहू ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो निर्दयी पति संजय कुमार ने जान से मारने की नीयत से उस पर तेल डालकर आग लगा दी।

पीड़िता के भाई रणवीर सिंह की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में तुरंत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद, आरोपी संजय कुमार मौके से फरार हो गया था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद संज्ञान लिया और क्षेत्राधिकारी लक्सर को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
कोतवाली लक्सर की गठित पुलिस टीम ने हार नहीं मानी। उन्होंने मैनुअल पुलिसिंग के साथ-साथ डिजिटल विश्लेषण का सहारा लिया और आरोपी के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी।
आख़िरकार, पुलिस की पक्की घेराबंदी के आगे संजय कुमार की फरारी काम न आई। पुलिस ने रविवार को उसे हिरासत में लेकर सफलता की मुहर लगा दी।
![]()
