• Thu. Nov 6th, 2025

🔥 सास-ससुर की शह पर पति ने ‘अग्निपरीक्षा’ दी! बीवी को जिंदा जलाने वाला ‘सनकी’ लक्सर में चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे

Byआर सी

Nov 2, 2025

लक्सर (आरसी/संदीप कुमार) ज़रा-सी दहेज की रकम पूरी न होने पर अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने वाले एक सनकी पति को आख़िरकार हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है। यह घटना लक्सर क्षेत्र में हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के चलते, लगातार फरार चल रहे इस आरोपी की धर-पकड़ संभव हो पाई।

विज्ञापन

24 अक्टूबर  की रात आरोपी संजय कुमार और उसकी सास सीतो देवी ने मिलकर अपनी बहू को दहेज के लिए बुरी तरह प्रताड़ित किया।

जब बहू ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो निर्दयी पति संजय कुमार ने जान से मारने की नीयत से उस पर तेल डालकर आग लगा दी।

Jasvinder Road
विज्ञापन 

 

पीड़िता के भाई रणवीर सिंह की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में तुरंत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।

इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद, आरोपी संजय कुमार मौके से फरार हो गया था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

Sompal
विज्ञापन 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद संज्ञान लिया और क्षेत्राधिकारी लक्सर को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

कोतवाली लक्सर की गठित पुलिस टीम ने हार नहीं मानी। उन्होंने मैनुअल पुलिसिंग के साथ-साथ डिजिटल विश्लेषण  का सहारा लिया और आरोपी के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी।

आख़िरकार, पुलिस की पक्की घेराबंदी के आगे संजय कुमार की फरारी काम न आई। पुलिस ने रविवार को उसे हिरासत में लेकर सफलता की मुहर लगा दी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights