रुड़की (आरसी/संदीप कुमार) ग्राम बहादरपुर सैनी से वर्धमान औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क की खस्ताहाल स्थिति ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है। कभी विकास का दावा करने वाला यह सीसी मार्ग आज जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिससे ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है।

लगभग दस वर्ष पूर्व बनी सीसी मार्ग वर्धमान औद्योगिक क्षेत्र के बेहद करीब है, इसलिए यहाँ से दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। भारी दबाव और उचित निर्माण सामग्री ना होने के कारण सड़क जगह-जगह से टूट-फूट गई है। बरसात के बाद तो हालात और भी भयावह हो गए हैं। और सड़क पर बने गड्ढे तालाब का रूप ले चुके हैं।

इस मार्ग से गुजरना अब किसी चुनौती से कम नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चलाते समय इतने हिचकोले लगते हैं। कि बुजुर्गों और बीमारों का निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर बिखरी पड़ी रोड़ी (गिट्टी) और बड़े-बड़े गड्ढों ने सफर को खतरनाक बना दिया है।
दिन में तो जैसे-तैसे लोग बचकर निकल भी जाते हैं, लेकिन रात के समय यह मार्ग ‘मौत का कुआं’ बन जाता है। अंधेरे में अचानक सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क पर उखड़ी हुई रोड़ी के कारण दोपहिया वाहनों का फिसलना अब एक आम घटना बन गई है। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को देर रात घर लौटते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रोजाना हादसों का शिकार हो रहे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। उनका एक ही सवाल है— “आखिर कब हमारे गांव की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी?” ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की सुध ली जाए और गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।
![]()
