मंगलौर(आरसी / संदीप कुमार) शादी की खुशी में कुछ बारातियों को हाइवे पर हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया! बीती रोज़, रुड़की-दिल्ली हाइवे पर एक बारात के काफिले ने जैसे ही एंट्री मारी, तो माहौल फ़िल्मी बन गया। दूल्हे के दोस्त जोश में इतने चूर थे कि गाड़ियों की खिड़कियों से आधे-अधूरे बाहर निकलकर ज़ोर-ज़ोर से हूटर बजाते हुए मस्ती कर रहे थे।
लेकिन उनकी यह ‘ओवर-द-टॉप’ मस्ती गुरुकुल नारसन में तैनात हरिद्वार पुलिस की नज़रों से नहीं बच पाई!
चौकी नारसन में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उन सभी 07 गाड़ियों को चिन्हित किया जो हाइवे पर ‘जानलेवा स्टंट’ कर रही थीं। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने इन्हें ‘खतरनाक ड्राइविंग’ के तहत ऑनलाइन चालान काटकर ‘शादी का शगुन’ दिया।
पुलिस का साफ संदेश है कि सड़क पर हुड़दंग मचाना, अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना स्वीकार्य नहीं है, भले ही मौका शादी का क्यों न हो!
अब बाराती सोच रहे होंगे, “इतना महंगा शगुन तो कभी नहीं मिला!”
![]()
