• Fri. Nov 21st, 2025

बेलडा-2 सहकारी समिति: साहब सिंह जायसवाल निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित, रहमतपुर में ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Byआर सी

Nov 20, 2025

रुड़की (आरसी/संदीप कुमार) : बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड बेलडा-2 के चुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी साहब सिंह जायसवाल को निर्विरोध डायरेक्टर चुना गया है। उनकी इस शानदार जीत पर गुरुवार को उनके पैतृक गांव रहमतपुर में जश्न का माहौल रहा, जहां ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

फूल मालाओं से लदे साहब सिंह जायसवाल जी का ग्रामीण करते स्वागत

निर्वाचित होने के बाद जब साहब सिंह जायसवाल अपने गांव पहुंचे। तो ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। गांव की गलियों में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जुलूस निकाला गया। अपनी जीत से अभिभूत होकर साहब सिंह जायसवाल ने गांव के प्रत्येक घर जाकर बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे और इस खुशी के मौके पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जीत की खुशी और लोगों का अपार स्नेह पाकर साहब सिंह जायसवाल भावुक हो गए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद और प्यार देने के लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ। मेरी ओर से सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।”

इस मौके पर उन्होंने संघर्ष और सफलता के संदेश के रूप में प्रसिद्ध पंक्तियां दोहराईं:

“लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”

कार्यक्रम का समापन “जय भीम, जय भारत, जय संविधान” के उद्घोष के साथ हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights