हरिद्वार(आरसी/संदीप कुमार) : सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में समाज सेवी अमित सिंघानिया ने क्षेत्र की जर्जर सड़क व्यवस्था का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर कलियर से बिहारीगढ़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति को सुधारने की मांग की।

समाज सेवी अमित सिंघानिया ने प्रशासन को अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुजाहिदपुर सतीवाला से लेकर कुड़कावाला तक का लगभग 3 किलोमीटर का हिस्सा अत्यंत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है और आए दिन दुर्घटनाओं का भय बना रहता है।

सिंघानिया ने अपने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट किया कि इस समस्या के बारे में पहले भी कई संबंधित विभागों को सूचित किया जा चुका है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके चलते उन्हें मजबूरन जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगानी पड़ी।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनहित को देखते हुए इस 3 किलोमीटर के मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों और यात्रियों को राहत मिल सके।
जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
![]()
