• Thu. Jan 15th, 2026

राजकीय इंटर कॉलेज में राव आफाक अली ने दिलाई संविधान की सौगंध, बच्चों ने लिया नफरत मिटाने का संकल्प

Byआर सी

Nov 26, 2025

सलेमपुर(आरसी / संदीप कुमार) संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज, सलेमपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं और अध्यापकगण को संविधान की सौगंध दिलाई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संकल्प दिलाया कि हम अपने भारत देश, इस देश की पावन धरा तथा इस देश के सर्वसमाज के बाशिंदों से हमेशा प्यार करते रहेंगे। साथ ही यह प्रण भी लिया गया कि किसी भी प्रकार के भेदभाव या नफरत रूपी उन राक्षसों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जो देश की तरक्की और फलाह-ओ-बहबूदी में रुकावट पैदा करते हैं।

राव आफाक अली ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश के सभी नागरिक अपने वतन भारत से प्यार करते हैं, क्योंकि सर्वधर्म और सर्वसमाज के लोगों ने ही 1857 से 1947 तक लगभग 90 वर्षों के कठोर संघर्ष व बलिदान से देश को आज़ाद कराया था। आजादी के बाद लगभग तीन वर्षों में सर्वसमाज व सर्वधर्म के लोगों की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारे महान नेताओं ने मिलकर संविधान का निर्माण किया और उसे स्वतंत्र भारत में लागू किया।

कार्यक्रम के दौरान संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, खान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरुषों को शत-शत नमन किया गया, जिनके अथक प्रयासों से देश को यह महान संविधान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह के साथ-साथ सूरज सिंह, नरेश चंद्र, विनोद कुमार, गीता देवी, प्रेमलता सिंह, विमल कुमार पाल, शांति देवी तथा अन्य शिक्षकीय व गैर-शिक्षकीय स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों, अभिभावकों एवं हजारों विद्यार्थियों ने संविधान की सौगंध खाकर देश में भाईचारा, सद्भावना व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights