• Wed. Dec 3rd, 2025

करोड़ों की संपत्ति के लिए बेटे ने ही करवाई रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी पिता की हत्या

Byआर सी

Dec 1, 2025

बहादराबाद(आरसी/संदीप कुमार)हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर और सीआईयू टीम के संयुक्त प्रयास से रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या के मामले में उनके कलयुगी बेटे यशपाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला और झूठी सूचना:
शनिवार को मृतक के पुत्र यशपाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी कि रोशनाबाद में दोस्त की शादी में जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी और गाड़ी में सवार होकर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सूचना पर थाना बहादराबाद में संबंधित धाराओं के  तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बेटा निकला मास्टरमाइंड:
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तुरंत पुलिस टीमें गठित कीं। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के बेटे यशपाल के बयानों में विरोधाभास दिखा, जिससे शक की सुई उसी पर घूमने लगी। कई घंटों की सघन पूछताछ के बाद यशपाल ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि उसी ने अपने दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर पिता की हत्या की है।
हत्या की वजह:
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक भगवान सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति थी। बेटे यशपाल की गलत आदतों के कारण पिता-पुत्र के संबंध खराब थे। यशपाल लगातार पिता पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पिता ने न केवल संपत्ति नाम करने से मना कर दिया, बल्कि उसे बेदखल करने की धमकी भी दी थी। इसी नाराजगी में यशपाल ने अपने दोस्तों को 30 लाख नकद और एक स्कॉर्पियो देने की सुपारी देकर पिता की हत्या की साजिश रची।
वारदात का तरीका:
साजिश के तहत, यशपाल ने शनिवार की रात को झूठी शादी का बहाना बनाकर अपने पिता को कार में साथ लिया। जटवाला पुल से आगे डैम पर उसके साथी राजन और शेखर इंतजार कर रहे थे। यशपाल ने गाड़ी रोककर राजन को दोस्त बताकर कार में बैठाया। इसी दौरान, ललित मोहन उर्फ राजन ने अपने पास रखे तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी पर दो राउंड फायर कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद राजन फरार हो गया, और यशपाल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना दी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी यशपाल और उसके दोनों साथी ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ललित मोहन उर्फ राजन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस और घटना में पहने गए कपड़े/जैकेट बरामद किए गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights