• Thu. Oct 17th, 2024

डीजीपी के बयान पर घमासान, हरिश रावत और त्रिवेंद्र ने करा पलटवार, कही दायरे में रहने की बात

Byआर सी

Sep 19, 2024

हरिद्वार (आर सी/ गौरव कुमार)। उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कई सवाल प्रदेश की जनता के साथ- साथ पक्ष – विपक्ष के नेताओ ने भी खड़े किए है। जिसपर पहले नेताओ के बयान पर उत्तराखंड डीजीपी ने अपना एक बयान दिया। जिसको लेकर नेताओ ने दायरे में रहने तक की बात कह डाली।

दरहसल हरिद्वार में ज्वैलरी शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती मामले का खुलासा करते हुए। उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने बीते दिनों बिगड़ती कानून व्यवस्था के नेताओं वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसको लेकर प्रदेश के पक्ष – विपक्ष के नेता डीजीपी के बयान पर कटाक्ष कर रहे है।

——————–

डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दिया बयान
उत्तराखंड डीजीपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा की प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को इस तरह का बयान नही देना चाइए। डीजीपी ने कहा की उनकी चिंता व आलोचना का सम्मान है। लेकिन उन्हें अपनी पुलिस व सरकार पर भरोसा रखना चाइए। उन्होंने कहा की सभी की चिंता को दूर किया जाएगा।

———————————
डीजीपी के बयान पर त्रिवेंद्र और हरिश रावत बोले….

डीजीपी के बयान पर हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की डीजीपी को अपने दायरे में रहना चाइए।

उधर, डीजीपी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ने कहा की डीजीपी के बयान के बाद उनको लगता है की रिटायर्डमेंट के बाद वह डीजीपी को कांग्रेस पार्टी में इन्वॉल्व करना चाहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *