हरिद्वार(आर सी/गौरव कुमार)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बालक अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया था। साथ में घर में रखे लाखो रुपए और सोने चांदी के आभूषण भी ले गया था। मामला शनिवार रात का है। रात्रि के दौरान पुलिस चैकिंग कर रही थी। अचानक एक बालक बैग टांगे जाता हुआ दिखा। जिसे रोक कर बैग की तलाशी ली गई तो। पुलिस के भी होश उड़ गए। बैग के अंदर सात लाख पंद्रह हजार रुपए थे। साथ ही सोने चांदी के आभूषण मिले। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे से जानकारी लेकर उसके परिजनों से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि बच्चा अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया था। जिसकी तलाश उसके परिजन भी कर रहे थे। वही पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद माल के साथ परिजनों को सौंप दिया।