देहरादून (आर सी/संदीप कुमार) 14 मई 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सघन अभियान में 17 राज्यों में एक साथ छापेमारी कर 290 से अधिक साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जो देश के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुई है।
कुछ माह पूर्व उत्तराखण्ड साइबर हमलों का शिकार बना था, तब मुख्यमंत्री धामी ने साइबर अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त करने, साइबर थानों की पुनर्संरचना करने और इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। उनकी इस दूरदर्शी सोच और साहसिक निर्णय का परिणाम ‘ऑपरेशन प्रहार’ के रूप में सामने आया। इस अभियान में उत्तराखण्ड पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर साइबर अपराध के खिलाफ मजबूत रणनीति अपनाई।

यह कार्रवाई न केवल उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यकुशलता को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि उत्तराखण्ड अब पर्यटन और तीर्थाटन के साथ-साथ साइबर क्राइम से लड़ने में भी एक मॉडल स्टेट बन चुका है। मुख्यमंत्री धामी का गुड गवर्नेंस मॉडल इस अभियान में सक्रियता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के रूप में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।
‘ऑपरेशन प्रहार’ ने साइबर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है कि उत्तराखण्ड में अब अपराध की कोई जगह नहीं है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई ने मुख्यमंत्री धामी के मजबूत नेतृत्व और त्वरित निर्णय क्षमता को एक बार फिर प्रमाणित किया है, जिससे प्रदेश न केवल सुरक्षित, बल्कि तकनीकी रूप से सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर है।