• Sat. Jul 26th, 2025

डांडा जलालपुर में बच्चों की लड़ाई ने लिया जातीय संघर्ष का रूप, पुलिस ने शांत किया माहौल

भगवानपुर (आर सी/संदीप कुमार)  थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव डांडा जलालपुर में बच्चों के बीच हुई मामूली लड़ाई ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसे शांत करने के लिए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर माहौल को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। 17 लोगों को नामजद और 1 अज्ञात

घटना 11 मई 2025 की रात करीब 9:30 बजे शुरू हुई, जब अनुज पुत्र जातिराम और उनके साथी शादी से लौट रहे थे। तहरीर के अनुसार, माधे प्रधान के घर के पास मोहित कश्यप, रोहित, नोनित, गुड्डू, अंशुल, और नितीन सहित कुछ लोग सौरभ और अश्वनी के साथ बहस कर रहे थे। जब गंगाराम और सौरभ ने इसका कारण पूछा, तो उन पर धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें गंगाराम बेहोश हो गए। अनुज, रोबिन, अक्षय, सन्नी और हिमांशु को भी गंभीर चोटें आईं। घायलों को भगवानपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर किया गया।

अगले दिन सुबह 8 बजे नितीन कश्यप और दीपक पाल ने कथित तौर पर अवैध हथियारों के साथ बारात घर के पास जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को ललकारा। ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हथियार लहराते हुए भाग गए।

 

वहीं, मोहित पुत्र महिपाल ने अपनी तहरीर में बताया कि 11 मई को रात 10:30 बजे गुरमीत, सत्यम, गंगाराम, अनुज, सन्नी, रोबिन और अन्य लोग लाठी-डंडों के साथ आए और उन पर हमला कर दिया। भीड़ जमा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8174837509

एक अन्य तहरीर में रोहित पुत्र समेर चंद ने आरोप लगाया कि 13 मई को दोपहर 12 बजे नितीन कश्यप, दीपक पाल, अभी कपिल और एक अज्ञात व्यक्ति ने खेत में उन पर धारदार हथियारों से हमला किया और पिस्टल से फायर की, जिससे वह मुश्किल से जान बचाकर भागे।

 

मीडिया से बातचीत करते एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने गांव पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि बच्चों की लड़ाई में धारदार हथियारों और पथराव का उपयोग हुआ, लेकिन झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस प्रशासन कि ओर से एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डांडा जलालपुर अक्सर विवादों में रहता है। सभी पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी क्षेत्रवासियों से शांति की अपील की।http://<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8929719471680357″ crossorigin=”anonymous”></script>

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights