भगवानपुर (आर सी/संदीप कुमार) भगवानपुर विधानसभा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्वावधान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों और छात्र संघ ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया।
पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश जी का योगा पर संबोधन
कार्यक्रम में भगवानपुर बीजेपी नेता व पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया और सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक सुबह योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है, जो निरोगी जीवन की आधारशिला है।”
ख़बर और विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8171837509
योग शिविर में योग गुरु ऋषिपाल चौधरी के मार्गदर्शन में विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर पंडित जगन्नाथ जी, अश्विनी गर्ग, मंडल अध्यक्ष विराट गोयल, महामंत्री हिमांशु चौधरी, उमेश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, सुधीर चौधरी, सतविंदर प्रधान सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे और योगाभ्यास में भाग लिया।
यह आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक एकता को भी प्रदर्शित करता है।