• Tue. Oct 14th, 2025

चोरों की ‘बिजली’ गुल! 11 हज़ार वोल्ट की तार कट्टे में भरते दो चोर रंगे हाथों दबोचे।

Byआर सी

Oct 1, 2025

भगवानपुर( आरसी / संदीप कुमार ) चोरों ने इस बार जो ‘माल’ चुना, उसे देखकर पुलिस भी भौंचक्की रह गई! डाडा जलालपुर में दो शातिर चोरों ने सीधे 11 हज़ार वोल्ट की बिजली की लाइन पर हाथ साफ़ करने का दुस्साहस किया। लेकिन, किस्मत खराब थी कि वे चोरी की हुई तार को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर भाग रहे थे, तभी विद्युत विभाग और भगवानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें धर दबोचा।

चोरी का माल’ कट्टे में!

यह फिल्मी स्टाइल की चोरी का मामला बुधवार को अवर अभियंता फिरोज खान अपनी टीम के साथ डाडा जलालपुर में लाइन की निगरानी कर रहे थे। उसी वक्त कमल और सौरभ नाम के दो युवक, हाथ में एक भारी-भरकम कट्टा लिए आते दिखाई दिए।

पुलिस को देखते ही दोनों की चाल में घबराहट दिखी और शक पुख्ता हो गया। जब कट्टे की तलाशी ली गई, तो अंदर से लगभग 40 मीटर लंबी हाई-टेंशन बिजली की तार बरामद हुई। चोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह तार डाडा जलालपुर से खेड़ी सिकरोड़ा मार्ग के बीच में लाइन काटकर चुराई थी।

करंट से बड़ा लगा कानूनी झटका

इतने खतरनाक और कीमती ‘माल’ की चोरी करते पकड़े जाने के बाद दोनों चोरों की सारी हेकड़ी निकल गई। भगवानपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों डाडा जलालपुर निवासी कमल  और सौरभ  को तुरंत हिरासत में ले लिया।

इन दोनों ‘करंट के शौकीनों’ के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत विद्युत अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चोरी की तार बरामद कर ली गई है और अब दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां उन्हें कानून का असली ‘करंट’ झेलना पड़ेगा!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights