धनौरी(आर सी/ संदीप कुमार) धनौरी के तेलीवाला गांव में अवैध खनन को लेकर प्रकाशित हुई खबर का असर 12 घंटे के भीतर ही देखने को मिला। गुरुवार की सुबह ‘खबर अलर्ट’ न्यूज़ पोर्टल पर ‘धनौरी के तेलीवाला गांव में खनन का तांडव, ग्रामीण परेशान, प्रशासन मौन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही, हरिद्वार का खनन विभाग हरकत में आ गया।

खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद, खनन विभाग की एक टीम तेलीवाला गांव के पास वाली नदी में चल रहे अवैध खनन की जांच करने पहुंची। टीम ने देखा कि कुछ खनन माफिया नदी से अवैध रूप से खनन सामग्री निकाल रहे थे। हालांकि, जैसे ही खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, अवैध खनन में लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
इस घटना के बाद, खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि आज का नजारा देख कर बहुत मजा आया। उन्होंने कहा कि खनन माफिया ‘पुष्पा’ फिल्म के ‘अल्लू अर्जुन’ की तरह दिन-दहाड़े अवैध खनन सामग्री लेकर भाग खड़े हुए। हालांकि, विभाग मौके पर भी खनन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहा।
खनन अधिकारी काज़िम रजा ने बताया कि जैसे ही टीम मौके पर पहुंची खनन चोर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि टीम ने एक खनन चोर की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ क्षेत्रीय चौकी धनौरी में शिकायत दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि क्षेत्रीय चौकी धनौरी में शिकायत का कोई फायदा नहीं है। हमने कई बार शिकायत तो की लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला। हम तो थक हार कर बैठ गए।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्यवाही सिर्फ दिखावे के लिए की गई है और वे प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।