रुड़की (आर सी/संदीप कुमार) रुड़की तहसील क्षेत्र स्थित गांव शांतरशाह और इसके आस-पास के क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो रही कॉलोनियों में अवैध निर्माण और चकमा मार्ग, सिंचाई की नालियों पर कब्ज़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भू-माफिया और कॉलोनाइजर खेती की ज़मीन खरीदने के बाद उस तक पहुँचने वाले सार्वजनिक रास्तों और सिंचाई की नालियों पर भी अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहे हैं।
लोगों के बीच चर्चा है कि इन कॉलोनाइजरों ने सिर्फ खेत खरीदे हैं, न कि गाँव के सार्वजनिक चक मार्ग या पानी की निकासी के लिए बनी नालियां। इसके बावजूद, कई कॉलोनियों और निजी प्रतिष्ठानों ने इन सार्वजनिक संपत्तियों पर निर्माण तक कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई स्थानों पर तो खतौनी और नक्शे में स्पष्ट रूप से नालियां और रास्ते दर्ज हैं, लेकिन उनके ऊपर अवैध रूप से मकान बना दिए गए हैं और उन्हें बेच दिया गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से हो रहा है। उनका मानना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में जलभराव और अन्य समस्याओं के कारण स्थिति और भी विकट हो सकती है। फिलहाल, बारिश के दौरान प्रशासन का ध्यान केवल पानी की निकासी और लोगों की सुरक्षा पर था, लेकिन अब यह मुद्दा एक बड़ी चर्चा का रूप ले रहा है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की ज़रूरत है।
![]()
