• Tue. Oct 28th, 2025

हरिद्वार में सनसनीखेज अपहरण और हत्या का खुलासा: क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश, दो गिरफ्तार

Byआर सी

Sep 9, 2025

हरिद्वार (आर सी / संदीप कुमार) कलियर के एक होटल संचालक के बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने यू-ट्यूब पर ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना कलियर थाना क्षेत्र की है।

क्या हुआ?

कलियर के होटल संचालक नसीम के दामाद के फोन पर उनके बेटे, अनवर के नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि अनवर उनके कब्जे में है और उसे छोड़ने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। साथ ही, पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा भुगतने की धमकी भी दी।

यह खबर मिलते ही अनवर के पिता ने तुरंत कलियर थाने में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई टीमें गठित कीं।

पुलिस की जांच और आरोपियों की पहचान

पुलिस की टीमों ने डिजिटल और मैनुअल दोनों तरह से जांच शुरू की। कुछ समय बाद शक की सुई अनवर के परिवार के ही किराएदार और पेशे से दर्जी अमजद और उसके दोस्त फरमान पर आकर रुकी।

जांच में पता चला कि अमजद को ‘क्राइम पेट्रोल’ देखने का बहुत शौक था। उसने रुपये के लालच में इस क्राइम शो से अपहरण, फिरौती और पुलिस से बचने के तरीके सीखकर एक पूरी योजना बनाई।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

अपनी योजना के मुताबिक, अमजद ने अनवर को अपनी दुकान पर बुलाया और फरमान के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने लाश को एक प्लास्टिक के कट्टे में डाला और बाइक पर रखकर ठिकाने लगाने के लिए निकले।

लेकिन रास्ते में बाइक का टायर पंचर हो गया। तब अमजद खुद एक ई-रिक्शा चलाकर मौके पर पहुंचा। दोनों ने लाश को ई-रिक्शा में रखा और सुमन नगर के पास नहर में फेंक दिया।

फिरौती का खेल

लाश ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी कलियर मेला घूमने चले गए। वहां से उन्होंने अनवर के फोन से उसके जीजा को 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन किया और फिर फोन बंद कर दिया।

अगले दिन, उन्होंने फिर से फोन किया और फिल्मी अंदाज में फिरौती की रकम लेने के लिए पहले पतंजलि फ्लाईओवर और फिर भगवानपुर फ्लाईओवर पर बुलाया, लेकिन खुद वहां नहीं गए।

गिरफ्तारी

जांच में पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने अमजद और फरमान दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब दोनों आरोपी जेल में हैं। इस घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियाँ छीन ली और पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights