• Thu. Jul 3rd, 2025

बहादराबाद पुलिस ने “ऑपरेशन लगाम” में दो तमंचाधारियों को दबोचा, शांतरशाह में हड़कंप!

Byआर सी

Jul 2, 2025

बहादराबाद (आर सी/ संदीप कुमार)  सोमवार को पुलिस ने अपराधियों के होश उड़ाते हुए “ऑपरेशन लगाम” में शानदार कार्रवाई की। रात की चेकिंग में दो शातिर अभियुक्तों को अवैध तमंचों के साथ धर दबोचा, जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई।

पहला अभियुक्त, आकाश उर्फ माठा (21 वर्ष), यात्री विश्राम गृह शांतरशाह से पकड़ा गया। उसके पास 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह झगड़े में डराने-धमकाने के लिए तमंचा रखता था। दूसरा अभियुक्त, रविन्द्र (19 वर्ष), सहदेवपुर रोड से गिरफ्तार हुआ, जिसके पास भी 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों के खिलाफ थाना बहादराबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे  दर्ज कर मा. न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

तस्वीर शांतरशाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की नेतृत्व क्षमता, सतर्कता और साहसिक रणनीति ने इस ऑपरेशन को कामयाब बनाया। उनकी कुशल दिशा-निर्देश और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने अपराधियों में खौफ पैदा किया।

इस कार्रवाई में एडिशनल एसआई करम सिंह चौहान, कांस्टेबल चंदन सिंह, अंकित, मदन पाल और शाह आलम की टीम ने भी शानदार तालमेल दिखाया। स्थानीय लोग पुलिस की इस मुस्तैदी की तारीफ करते हुए गंगवार की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे हैं। लोग कहते नहीं थम रहे

शाबाश, बहादराबाद पुलिस! खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में अपराधियों की अब खैर नहीं, हरिद्वार में कानून का डंका बज रहा है!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights