• Sat. Oct 25th, 2025

राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला: रुड़की पुलिस की कार्रवाई पर सवाल, रविदास धाम ट्रस्ट ने बुलाया ‘आह्वान’

Byआर सी

Oct 25, 2025

रुड़की (आरसी / संदीप कुमार) अंतरराष्ट्रीय जन कल्याण रविदास धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार पर शुक्रवार शाम उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वह अपने साथियों कुलदीप, गजेंद्र, सेठीमल और संजय के साथ हरिद्वार से रुड़की लौट रहे थे।

विज्ञापन: आपके खर्च पर आज़ाद आवाज़

प्राप्त तहरीर के अनुसार, शाम करीब पाँच बजे उनकी Glanza कार को ओवरटेक कर रोका गया। इसी बीच, पीछे से आई तीन स्कॉर्पियो गाड़ियों ने उनकी कार को घेर लिया और एक स्कॉर्पियो ने तेज़ी से टक्कर मारी।

Sompal
विज्ञापन: आपके खर्च पर आज़ाद आवाज़

हमले के संबंध में पीड़ित योगेश कुमार के भाई उमेश कुमार ने कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि कार रुकते ही आकाश , उसका भाई और दामाद बाहर निकले और गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद आकाश, उसका भाई, दामाद और 10-15 अन्य लोग लोहे की रॉड, लाठी-डंडों, नुकीले हथियारों और तमंचों से लैस होकर उतरे और योगेश कुमार व उनके साथियों पर जानलेवा हमला बोल दिया।

Jasvinder Road
विज्ञापन: आपके खर्च पर आज़ाद आवाज़

हमले में योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गए। साथी कुलदीप ने किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस अधीक्षक (देहात) को फोन पर सूचना दी। हमलावर योगेश कुमार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें रखा सामान भी ले गए।

विज्ञापन: आपके खर्च पर आज़ाद आवाज़

हमले के बाद योगेश कुमार को तत्काल रुड़की के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका सिटी स्कैन कराया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण 8-10 टाँके लगे और नुकीले हथियार से कटी उँगली का भी इलाज किया गया। सिर से लगातार खून बहने के कारण योगेश कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनके साथ घायल हुए कुलदीप, गजेंद्र, संजय और सेठीमल का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन: आपके खर्च पर आज़ाद आवाज़

घायल योगेश कुमार के भाई उमेश कुमार की तहरीर पर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस ने आकाश, उसके भाई, दामाद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस कार्रवाई पर रोष, रविदास धाम ट्रस्ट ने बुलाया ‘आह्वान’

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जांच जारी है।

हालांकि, घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर अंतरराष्ट्रीय जन कल्याण रविदास धाम ट्रस्ट के हरिद्वार जिला अध्यक्ष सुशील मालियान ने पुलिस की ‘ढीली कार्रवाई’ पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार पर जान से मारने की नीयत का आरोप लगाते  हुए इस हमले और पुलिस-प्रशासन द्वारा दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने के विरोध में, ट्रस्ट ने रविवार को सुबह ग्यारह बजे एक ‘आह्वान’ बुलाया है। ट्रस्ट ने समाज के युवा, महिला, बुजुर्ग और सभी सम्मानित व्यक्तियों से अपील की है कि वे कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पहुँचकर, हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करें।

इस घटना को लेकर हरिद्वार के तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी रोष ज़ाहिर किया है और कई लोग योगेश कुमार का हालचाल जानने के लिए देहरादून पहुँच रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights