बहादराबाद (आर सी/संदीप कुमार) शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के सामने बना फ्लाईओवर से ऊपर की तरफ पानी उबाल मारने लगा बृहस्पतिवार को भी फ्लाईओवर दरकने से लगभग 10 फीट का गड्ढा बन गया था लेकिन शुक्रवार को नजारा कुछ और ही था एनएचआई की हालत देख लोगों के मुंह से आह निकली आखिर कितना असुरक्षित है। आखिर निर्माण की किस कला का ये नमूना हैं सुबह होते ही पानी का उबाल देख लोग भौचक्के हो गए। ये नजारा देख एनएचआई के अधिकारी सहित तमाशाबीन जुट गए आनफनन में रोड को एक साइड बंद करा कर सर्विस रोड से चलाया गया । वही जिस ओर फ्लाईओवर से पानी निकल रहा हैं उस साइड से ट्रैफिक को पुलिस की मदद से धीरे धीरे चलाया गया ट्रैफिफ चलाया गया। ख़बर लिखे जाने तक पानी उबाल की वजह का पता नहीं चल सका हालांकि पानी उबाल की वजह निकालने में जुटी एनएचआई की टीम।
देखना ये होगा क्या अब रोज रोज एनएचआई निर्माण की खामियां सामने आनी शुरू होगी।
क्या एनएचआई इसके लिए जांच समिति गठित करेगा। या ये निर्माण लापरवाही नए विस्तार हो रहे हाइवे के लिए यूंही चलती रहेंगी। जनता का सवाल इसका जिम्मेदार कौन