बहादराबाद (आर सी/ संदीप कुमार) सोमवार की बीती रात रात के लगभग 4 बजे दो हाथी एक साथ मरगुबपुर गांव के रास्ते पर चलते हुए। गांव के ही एक मकान में लगे कैमरे में कैद हो गए। रात में ही दोनों हाथी मरगुबपुर से बोडाहेडी की ओर जंगल की ओर कुछ कर गए ।
बहादराबाद वन दरोगा इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रात में दो हाथियों की बहादराबाद ग्रामीण क्षेत्र में सड़को पर घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी । मामला संज्ञान में हैं हाथियों ने बिना किसी को हताहत किए रात में ही जंगल की ओर कुच कर गए। लगातार वन विभाग द्वारा दोनों हाथियों को मॉनिटर किया जा रहा हैं ।