बहादराबाद (आर सी/संदीप कुमार)31 दिन तक लगातार खड़े रहकर कठोर साधना शुरू की । साधक जॉनी जो कि आश्रम की पिछले 10 वर्षों से गुरु जी की सेवा करता चला आ रहा हैं। 13 सितंबर को ये साधना पूर्ण होगी।
और साधना समापन के दिन सतगुरु समनदास महाराज का प्रकट दिवस भी मनाया जाएगा और सत्संग व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
समनदास महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष में साधक जॉनी ने 31 दिन तक व्रत और खड़े होकर कठोर साधना शुरू की है।
आश्रम प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ने बताया कि साधना में लीन साधक जॉनी की साधना में दिनभर बीस से पच्चीस सेवक सेवा में रहते हैं।
इस साधना में अपने सभी काम खाना पीना, शौच, शयन आदि खड़े खड़े करने होते हैं ।
कष्ट को सहते हुए साधक एकाग्र और गुरु ज्ञान प्राप्त की ओर चले जाते हैं ।
आज तीसरा दिन में साधक जॉनी के पैरों में हल्की सी सूजन आई है। दिनरात सेवकों लगातार साधक जॉनी की सेवा में जुटे हुए हैं।
दिन में तीन से चार बार साधक जॉनी को दो सेवकों की मदद से गुरु घर में घुमाया जाता हैं