बहादराबाद (आर सी/ संदीप कुमार) 28 जुलाई को मिर्ज़ापुर मुस्तफाबाद गाँव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को घर के बाहर से जबरन उठाकर उसके साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी युवक को बाइक पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित के परिवार के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे दो युवकों ने पीड़ित को उसके घर के बाहर से जबरन उठा लिया। आरोपियों ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट करते हुए उसे बाइक पर बैठाकर गाँव के बाहर ले गए।
गाँव से बाहर ले जाते समय भी आरोपियों ने पीड़ित को लाठियों से पीटा। इस दौरान युवकों ने पीड़ित की कमर, हाथ और पैरों पर डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के भाई के अनुसार, एक आरोपी ने उसकी बाईं कोहनी पर भी वार किया था।
जान से मारने की धमकी
मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित को गाँव के बाहर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
घायल और बदहवास हालत में पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा। उसके परिवार वाले तुरंत उसे गाँव के ही एक डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसका इलाज कराया गया। परिवार इलाज में व्यस्त होने के कारण समय पर पुलिस को सूचित नहीं कर सका, लेकिन अब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बहादराबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।