पिरान कलियर (आरसी संदीप कुमार)हाईवे पर देर रात घर लौट रहे एक युवक को शायद ही अंदाज़ा रहा होगा कि जिस दोस्त पर वह भरोसा कर रहा है, वही उसकी लूट की साज़िश रच रहा है। हरिद्वार पुलिस ने थाना कलियर क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज़ लूट का पर्दाफाश करते हुए चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि लूट के शिकार हुए युवक का ही पूर्व सहकर्मी और दोस्त निकला।
अंधेरी सड़क पर दहशत का मंज़र
यह वारदात 30 सितंबर की रात की है। कृष्णानगर, रुड़की के रहने वाले विशांत सैनी अपनी कंपनी से ड्यूटी खत्म कर अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वे कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से कलियर रोड रहमतपुर फ्लाईओवर होते हुए निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से बाजूहेड़ी गांव के पास पहुंचे, तो अंधेरे में घात लगाए बैठे तीन अज्ञात नकाबपोश लड़कों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, एक बदमाश ने विशांत की कनपटी पर देशी तमंचा सटा दिया। गाली-गलौज और मारपीट के बीच बदमाशों ने विशांत से उनका एप्पल आईफोन 15, सोने की चेन और अंगूठी छीन ली, जबकि उनके दोस्त से भी मोबाइल और कुछ नकदी लूट ली।
पीड़ित विशांत ने तुरंत थाना कलियर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
दोस्त की साज़िश, पुलिस का पर्दाफाश
घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस और एसओजी की विशेष टीम गठित की। टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों को सक्रिय किया। शुरुआती जांच में ही पुलिस को विशांत के एक दोस्त सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध लगी। पुलिस ने बिना देर किए सोमवार को निर्माणाधीन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार सहित चार संदिग्धों को धर दबोचा।
पूछताछ में मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने जुर्म कबूल कर लिया और पूरी कहानी सामने आई। अंकुर और विशांत सैनी दोनों पतंजलि में एक साथ काम करते थे, लेकिन अंकुर की नौकरी छूट गई थी। विशांत के सोने के गहने पहनने और महंगा मोबाइल रखने की आदत से अंकुर परिचित था। अपने महंगे शौक पूरे करने और बेरोजगार होने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान अंकुर ने यह जघन्य साज़िश रची। उसने सुनील कुमार को लालच देकर इस वारदात में शामिल किया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार नकाबपोश बदमाशों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल फोन, ₹1100/- नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने लूटे गए सामान की बरामदगी के बाद अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की है। इस लूटकांड में शामिल पांचवें और फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी: अंकुर सैनी (24), कन्हैया सैनी (22), मनोज कुमार (25), और सुनील कुमार (38)।