• Tue. Oct 14th, 2025

₹5000 के इनामी बदमाश को मंगलौर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दबोचा; ट्यूबवेल चोरी गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Byआर सी

Oct 5, 2025

हरिद्वार (आरसी / संदीप कुमार) हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत, कोतवाली मंगलौर पुलिस ने ₹5000 के इनामी बदमाश गुड्डू को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक गिरोह बनाकर किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेलों से मोटर और स्टार्टर चोरी करता था।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम द्वारा लगातार स्थान बदल-बदलकर चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में बीती रविवार की रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी गुड्डू पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम अलावलपुर, थाना भगवानपुर को हिरासत में ले लिया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में खोला चोरी गिरोह का राज

कड़ाई से पूछताछ करने पर गुड्डू ने बताया कि वह अपने साथियों पीयूष उर्फ बॉबी और शुभम के साथ मिलकर एक चोरी गिरोह चलाता था। वे संगठित रूप से कोतवाली क्षेत्र के किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेलों से मोटर, स्टार्टर और अन्य सामान चुराते थे। चोरी किए गए सामान को वे संजय कबाड़ी को बेच देते थे।

गुड्डू ने पुलिस को बताया कि उसके तीन अन्य साथी – पीयूष उर्फ बॉबी, शुभम और संजय कबाड़ी  को मंगलौर पुलिस पहले ही सोमवार /मंगलवार को गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरें, स्टार्टर और अन्य सामान भी बरामद किया था।पुलिस का कहना है कि आरोपी गुड्डू के खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights