• Mon. Oct 13th, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़: बहादराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 आदतन अपराधी ‘गुंडा एक्ट’ के तहत; 20 अन्य पर भी नकेल

Byआर सी

Oct 13, 2025

बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के सख्त निर्देश पर, बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में अपराधों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। गोकशी, चोरी, लूट, लड़ाई-झगड़े, अवैध शराब/शस्त्रों के कारोबार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त 11 आदतन अपराधियों के खिलाफ ‘गुंडा अधिनियम’ के तहत कार्रवाई की गई है।

एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई:

एसएसपी हरिद्वार ने गोकशी, मादक पदार्थों/अवैध शस्त्रों/शराब की तस्करी, लूट, चोरी, और शांति व्यवस्था भंग करने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, बहादराबाद पुलिस ने इन अपराधियों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की।

11 अपराधी गुंडा एक्ट के तहत सूचीबद्ध:

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इन गंभीर अपराधों में संलिप्त निम्नलिखित 11 अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है:

* शहजाद अली पुत्र नईम, नि० बढेड़ी राजपूतान, बहादराबाद

* नौशाद पुत्र अली हसन, नि० मस्जिद वाली गली, बहादराबाद

* आजम पुत्र इसरार, नि० मस्जिद वाली गली, बहादराबाद

* युसुफ पुत्र मंजूर, नि० मस्जिद वाली गली, बहादराबाद

* खुर्शीद पुत्र मंजूर, नि० मस्जिद वाली गली, बहादराबाद

* शौहेल उर्फ सेबू उर्फ शौहेब बाबू पुत्र इसरार, नि० मस्जिद वाली गली, बहादराबाद

* सुशील कश्यप पुत्र कालूराम, नि० ग्राम दौलतपुर, बहादराबाद

* अकरम पुत्र मौहब्बत, नि० गुलजार का मकान, मस्जिद वाली गली, बहादराबाद

* सोनू पुत्र ध्यान सिंह उर्फ धन्नू, नि० हरिजन बस्ती, बहादराबाद

* सिन्टू पुत्र ऋषिपाल, नि० हरिजन बस्ती, बहादराबाद

* नीरज पुत्र दयाराम, निवासी बहादरपुर सैनी

20 अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई जारी:

बहादराबाद पुलिस ने यह भी बताया कि गुंडा एक्ट में  हिस्ट्रीशीट खोलने के तहत 20 अन्य आदतन अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

बहादराबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के आदतन अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आम जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights