गंगनहर (आरसी/ संदीप कुमार) : खुशी के मौके पर अपनी बंदूक का भौकाल दिखाना मुरारी लाल को बहुत महंगा पड़ गया। इस दीवाली, मुरारी लाल ने लक्ष्मी पूजन से ज्यादा ध्यान अपनी लाइसेंसी पिस्टल पर दिया और ‘हर्ष फायरिंग’ के नाम पर हवा में गोलियां दाग दीं।

लेकिन जनाब भूल गए कि आज के दौर में दीवारों के नहीं, सोशल मीडिया के कान होते हैं!
जैसे ही मुरारी लाल की ‘हर्ष फायरिंग’ का वायरल वीडियो पुलिस की निगाह में आया, गंग नहर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक्शन ले लिया।

राम नगर लेबर चौक पर मिली मुखबिर की सूचना ने पुलिस को सीधे मुरारी लाल के घर का रास्ता दिखा दिया। सोमवार को की रात का यह ‘पटाखा’ मुरारी लाल के लिए अब आफत बन गया है।

कोतवाली गंग नहर में तुरंत आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। अपर उप निरीक्षक आशीष कुमार और कांस्टेबल प्रीतम की टीम ने बिना देर किए आरोपी प्रेम नगर रुड़की निवासी मुरारी लाल को धर दबोचा।
पुलिस ने सिर्फ मुरारी लाल को नहीं पकड़ा, बल्कि उनके लाइसेंसी शस्त्र और लाइसेंस को भी कब्जे में ले लिया है। अब इस ‘रौबदार’ पिस्टल का लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त किया जाएगा।
![]()
