• Mon. Oct 27th, 2025

रविदास धाम के अध्यक्ष पर हुए हमले के दो मुख्य आरोपी दबोचे

Byआर सी

Oct 27, 2025

रुड़की (आरसी /संदीप कुमार)रुड़की शहर में दहशत फैलाने वाले एक जानलेवा हमले के मामले में हरिद्वार पुलिस ने शानदार कार्रवाई करते हुए, घटना के 30 घंटों के भीतर ही दो मुख्य आरोपियों को धर-दबोचा है। शंकरपुरी निवासी योगेश कुमार और उसके दोस्तों पर हमलावरों ने सुनसान मोड़ पर टोयोटा ग्लैंज़ा कार से ओवरटेक कर लोहे की रॉड और बाँस के डंडों से क्रूरतापूर्वक हमला किया था, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Sompal
विज्ञापन

क्या थी वारदात?

यह घटना उस शाम की है जब शंकरपुरी निवासी योगेश कुमार अपने दोस्तों के साथ अपनी कार  से शहर के बाहरी इलाके से लौट रहे थे। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के एक सुनसान मोड़ पर अचानक, तेज़ रफ़्तार से आती हुई एक सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंज़ा  ने उनकी गाड़ी के सामने ज़ोर से ब्रेक लगाकर रास्ता रोक दिया।

Jasvinder Road
विज्ञापन

कार से बाहर निकले दो-तीन हट्टे-कट्टे युवकों ने बिना कोई बात किए हमला बोल दिया। उनके हाथों में लोहे की रॉड और मोटे बाँस के डंडे थे। हमलावरों ने योगेश की कार का साइड का शीशा चकनाचूर कर दिया और चीख़ते हुए योगेश और उसके साथियों पर बर्बरता से वार किए। इस पुरानी रंजिश के हमले में योगेश और उसके दोस्तों को गंभीर चोटें आईं, जबकि कार में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी टोयोटा ग्लैंज़ा से तेज़ी से मौके से फरार हो गए।

 

विज्ञापन

पुलिस का त्वरित एक्शन

अगले ही दिन, शनिवार को, योगेश के भाई उमेश कुमार ने कोतवाली रुड़की में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा अपराध संख्या  के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, कोतवाली रूडकी की विशेष टीम जिसमें प्र0 निरी0 श्री मनीष उपाध्याय और व0उ0नि0 मनोज गैरोला शामिल थे को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

टीम ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। घटना में प्रयुक्त टोयोटा ग्लैंज़ा कार  पुलिस को सीधा मंगलौर थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव तक पहुंचा दिया।

30 घंटे में गिरफ्तारी और बरामदगी

सिर्फ 30 घंटों की गहन पड़ताल के बाद, पुलिस ने शनिवार को दो मुख्य आरोपितों सुमित  और राजन , दोनों निवासी मकदुमपुर, थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई टोयोटा ग्लैंज़ा कार  और हमले में प्रयुक्त किए गए 03 बाँस के डंडे भी बरामद किए।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights