धनौरी(आरसी / संदीप कुमार) धनौरी पी.जी. कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का दो दिवसीय आयोजन अभूतपूर्व उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हो गया। विद्यार्थियों को खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का शानदार अवसर मिला, जिसमें ट्रैक, फील्ड और इनडोर गेम्स की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रोफेसर डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन के निर्माण की नींव हैं।
प्रमुख आकर्षण और परिणाम
कार्यक्रम की शुरुआत शानदार मार्च-पास्ट से हुई, जिसके बाद 100 मीटर दौड़ से इवेंट्स की शुरुआत हुई।
* बहुमुखी प्रतिभा: छात्रा अंजलि नौटियाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और चक्का फेंक, तीनों स्पर्धाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।
* दौड़ के सितारे: छात्र अतुल कुमार ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, अजय कुमार ने लंबी दूरी की दौड़ में अपना दबदबा कायम रखा, 1500 मीटर और 3000 मीटर की दौड़ जीती।
* अन्य विजेता:
* लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में दीपा और 200 मीटर दौड़ में नैना विजेता रहीं।
* लॉन्ग जंप (पुरुष) में मुकुल कुमार ने बाजी मारी।
* इनडोर खेलों में, टेबल टेनिस में मोहम्मद जुनैद और जागृति तथा चेस में संजय कुमार और मीनाक्षी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं में सभी खिलाड़ियों ने पूर्ण समर्पण और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी डॉ. सीमा पंत, डॉ. कृष्णन बिष्ट, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. प्रमोद कुमार और मोनिका रानी सहित कॉलेज परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
 

 
                                