बुग्गावाला (आरसी/संदीप कुमार) थाना क्षेत्र बुग्गावाला में स्थित बंजारेवाला गांव में रविवार की शाम वन गुज्जरों के डेरे में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में डेरे के दो झोपड़े आग की चपेट में आकर पूरी तरह राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
इस घटना से डेरे में रह रहे वन गुज्जर परिवारों और उनकी पशुओं की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां ठंड का मौसम शुरू हो गया है, वहीं उनका एकमात्र सहारा रहे घासफूस के झोपड़े पूरी तरह जलकर राख हो चुके हैं।
बुग्गावाला थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रमोला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम बंजारेवाला गांव में डेरा डाल कर रह रहे वन गुज्जरों के ठिकाने पर आग लगी थी।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रमोला के अनुसार, “डेरे में अकेले किसी बच्चे के खाना बनाते समय यह आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से दो झोपड़े पूरी तरह राख हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।”
![]()
