देहरादून। रविवार शाम देहरादून के एक होटल में आयोजित ग्लैम कलेंडर दीवा फैशन शो ने शहर में फैशन का तड़का लगा दिया। इस शो में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपने फैशन सेंस का प्रदर्शन किया।
शो में हरिद्वार की नीरू ने सभी को मात देकर शो टॉपर का खिताब जीता। नीरू के आत्मविश्वास और अंदाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह फैशन शो न केवल फैशन प्रेमियों के लिए एक प्लेटफॉर्म बनकर उभरा बल्कि महिलाओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का भी मौका दिया।