• Fri. Jun 20th, 2025

उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी ने किया नई टीम का गठन, प्रदीप सैनी बने प्रदेश अध्यक्ष

प्रदीप सैनी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड बहुजन समाज पार्टी

देहरादून (आर सी/संदीप कुमार) बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उत्तराखंड में अपनी संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के लिए नई प्रदेश टीम का गठन किया है। इस नई टीम की कमान प्रदीप सैनी को सौंपी गई है, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही शीशपाल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष और बी.आर. धोनी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार जिले के लिए अनिल चौधरी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष हरिद्वार बहुजन समाज पार्टी
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8171837509

यह नया गठन पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत बीएसपी उत्तराखंड में अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों को एकजुट कर ‘बहुजन सियासत’ को बढ़ावा देने पर जोर दे रही हैं।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और समाज के वंचित वर्गों के हितों के लिए काम करना होगा। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह और महासचिव बी.आर. धोनी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की। हरिद्वार जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जिले में संगठन की सक्रियता बढ़ाने और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का संकल्प लिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीएसपी का यह कदम उत्तराखंड में बदलते राजनीतिक समीकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पार्टी की नई टीम के सामने चुनौती होगी कि वह बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के बीच अपनी जगह बनाए और मतदाताओं का विश्वास जीते।

यह गठन बीएसपी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह कांशीराम के सियासी पैटर्न को अपनाकर दलित और ओबीसी समुदायों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights