हल्द्वानी (आर सी/ संदीप कुमार) उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड आर्थिक संघ यूपीया एवं उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 21वें तीन दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में धनोरी पीजी कॉलेज, हरिद्वार की असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र डॉ. सीमा को प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ओजस्वी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें अर्थशास्त्र में नवाचार के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में ट्रस्ट की अध्यक्षा प्रो. मंजुला उपाध्याय प्राचार्य, नवयुग कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार उपाध्याय, अर्थशास्त्री प्रो. मनमोहन कृष्णा पूर्व कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष, यूपीया व चेयर प्रोफेसर, नीति आयोग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी यूओयू, कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट एसएसजेयू, अल्मोड़ा, पूर्व कुलपति प्रो. अशोक मित्तल बीआरए विश्वविद्यालय, आगरा, डॉ. खेमराज भट्ट कुलसचिव, महासचिव यूपीया प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, और प्रो. भारती पांडेय नोडल ऑफिसर, यूपीया शामिल रहे।
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. सीमा ने अपने उद्बोधन में कहा, “मुझे यह पुरस्कार अर्थशास्त्र में नवाचार के प्रयासों के लिए मिला है। मैं इसे ईश्वर की कृपा मानते हुए सभी का आभार प्रकट करती हूँ। यह उपलब्धि न केवल मुझे, बल्कि मेरे विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
इस अवसर पर यूपीया के महासचिव प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “डॉ. सीमा जैसी समर्पित और नवोन्मेषी युवा प्राध्यापक हमारी शैक्षणिक विरासत का भविष्य हैं। उनके कार्यों में विषय की गहराई, ईमानदारी, समझ, और सामाजिक संवेदना सम्माननीय है। यूपीया ऐसे प्राध्यापकों को मंच प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।”
धनोरी पीजी कॉलेज के सचिव आदेश कुमार सैनी, प्राचार्य डॉ. विजय कुमार, और समस्त प्राध्यापकों ने डॉ. सीमा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।